मुंबई : लोकल की सेवाओं में होगा विस्तार, जानिए किस रूट पर चलेंगी ट्रेंने
मुंबई : मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा में विस्तार किया जाएगा. कोरोना महामारी की वजह से अब भी सीमित स्तर पर ही ये ट्रेन सेवा चालू हो सकती है. सेंट्रल रेलवे ने कहा है कि 20 नवंबर से नवी मुम्बई में अपने उपनगरीय मार्ग पर बेलापुर और नेरुल से खारकोपर स्टेशन तक आठ विशेष स्थानीय ट्रेन सेवाओं का संचालन शुरू करेगा.
इससे पहले, सेंट्रल रेलवे ने 15 जून से, सरकारी कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों सहित आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों के लिए मुख्य, बंदरगाह और ट्रांस-हार्बर लाइनों पर अपनी विशेष उपनगरीय सेवाओं को दोबारा शुरू किया था. लेकिन बेलापुर/ नेरुल से खारकोपर स्टेशन के बीच उसने कोई सेवा बहाल नहीं की थी.
बुधवार को सेंट्रल रेलवे ने कहा था कि अब, 20 नवम्बर से बेलापुर तथा खारकोपर के बीच चार और नेरुल तथा खारकोपर के बीच चार, यानी कुल आठ विशेष उपनगरीय सेवाओं को शुरू करने का निर्णय किया गया है. इनके परिचालन के साथ ही मध्य रेलवे मार्गों पर उपनगरीय सेवाओं की संख्या बढ़कर 1,580 हो जाएगी. विज्ञप्ति के अनुसार नेरुल से खारकोपर के लिए ट्रेन सुबह पौन नौ और शाम पौने छह बजे रवाना होगी. वहीं बेलापुर से सुबह नौ बजकर 32 मिनट पर और शाम छह बजकर 32 मिनट पर रवाना होगी.