नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में पांच ठिकानों पर मारा छापा
मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में पांच ठिकानों पर छापा मारा है। इससे पहले 7 और 8 नवंबर की रात को एनसीबी ने अंधेरी और खारघर में एक ड्रग बेचने वाले को अरेस्ट किया था। रविवार की छापेमारी उसी से पूछताछ के बाद की गई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में पांच ठिकानों पर छापा मारा है। इससे पहले 7 और 8 नवंबर की रात को एनसीबी ने अंधेरी और खारघर में एक ड्रग बेचने वाले को अरेस्ट किया था। रविवार की छापेमारी उसी से पूछताछ के बाद की गई है। मीडिया खबरों के अनुसार बॉलिवुड के एक मशहूर फिल्म प्रड्यूसर के यह भी छापा पड़ा है।
रविवार सुबह एनसीबी ने मलाड, अंधेरी, लोखंडवाला, खारघर और कोपरखैराने इलाकों में छापे मारे हैं। जिस फिल्म प्रड्यूसर के ठिकानों पर छापा पड़ा है चर्चा थी कि उसने एक ड्रग विक्रेता से ड्रग्स खरीदी थीं। यह ड्रग विक्रेता एनसीबी के हत्थे चढ़ गया था। छापों की कार्रवाई अभी चल रही है। इस मामले में और ब्यौरे की प्रतीक्षा है।