Latest News

चेन्नई : चेन्नई में कस्टम अधिकारियों की मुस्तैदी से साढ़े तीन किलो सोना बरामद किया है. बरामद गोल्ड की कीमत करीब 1 करोड़, 85 लाख बताई जा रही है.  एजेंसी के मुताबिक दुबई की फ्लाइट से अपने देश लौटे कुछ मुसाफिरों के पास ये सोना बरामद हुआ. कस्टम ने अपनी कार्रवाई के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 

Emirates की फ्लाइट संख्या EK 544 से भारत लौटे तस्करों ने इस काम के लिए जो तरीका अपनाया वो हैरान करने वाला रहा. दरअसल इसमें मौजूद चार लोगों के फेस मास्क का वजन करीब-करीब 114 ग्राम था. गोल्ड पेस्ट को बड़ी कारीगरी के जरिए मास्क के भीतर सिला गया था तो कुछ ने अपने रेक्टम में गोल्ड के 16 पैकेट छुपा रखे थे. आरोपी जीन्स, पैंट और अन्य कपड़ों की आड़ में चोरी छिपे सोना ला रहे थे, लेकिन उनकी चाल नाकाम रही और सभी हवालात पहुंच गए. 

Customs Act 1962 के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की गई है. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 66 और एमिरात की फ्लाइट EK 542 से चेन्नई लौटे 7 पैसेंजर्स को संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोक कर दोबारा जांच की गई. और इनके कपड़ों और मास्क के जरिए गोल्ड पेस्ट के रूप में लाया गया सोना जब्त कर लिया गया.  

स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ में कुछ और अहम खुलासे हो सकते हैं. गौरतलब है कि दक्षिण भारत के हवाई अड्डों में कीमती धातुओं की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement