Latest News

उदयपुर: उदयपुर में भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो (ACB) की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी ने काट पांचायत समिति के ग्राम सचिव महेंद्र कुमार शर्मा को 8000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया. ग्राम सचिव महेंद्र रिश्वत की यह राशि खाखरिया खेड़ी में रहने वाले गणेश लाल मीणा से ले रहा था. 

एसीबी एएसपी सुधीर जोशी ने बताया ग्राम सचिव महेंद्र कुमार शर्मा, परिवादी गणेश लाल और उसकी पत्नी कमला मीणा की ओर से नरेगा में किए गए कार्य के बदले में 10560 हजार रुपए के भुगतान करने के बदले में 9000 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था. इस पर दोनों के बीच 8000 रुपए देने पर सहमति बनी, जिसकी शिकायत परिवादी गणेश मीणा ने एसीबी में की.  

वहीं, गणेशलाल की शिकायत का जब एसीबी ने सत्यापन कराया तो आरोपी महेंद्र ने उसे रिश्वत की राशि नहीं देने पर उसके इंद्रा आवास योजना के भवन निर्माण की स्वीकृति जारी नहीं करने की भी धमकी दी और दबाव बनाया. इसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए महेंद्र को रिश्वत की राशि लेते ट्रेप कर लिया. आरोपी महेंद्र कनिष्ठ लिपिक पद पर तैनात है और उसे काट पंचायत के ग्राम सचिव का अतिरिक्त चार्ज दिया हुआ था.

 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement