Latest News

मुंबई : त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रण और प्रबंधन के लिए केंद्र और राज्य सरकारें दिशानिर्देश जारी कर रही हैं. एक ओर जहां दिल्ली समेत कई राज्यों में पटाखे की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी गई है तो वहीं कई राज्यों ने निवासियों से अपील की है कि वह पटाखे और शोर से बचें. इसी क्रम में महाराष्ट्र सरकार ने कोरोनावायरस के मद्देजनर दीपावली मनाने की गाइडलाइन्स जारी कर दी है. शुक्रवार को जारी आदेश में अपील की गई है कि शोर और वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पटाखे फोड़ने से बचें.

बता दें महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 लाख के पार चली गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 11,277 मरीज स्वस्थ हो गए और ठीक होने वाले लोगों की संख्या 15,51,282 है.. राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 17,03,444 है. वहीं संक्रमण से मृतकों की संख्या 44,804 है. राज्य मे 1,06,519 लोगों का इलाज चल रहा है. इससे पहले कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिवाली के पहले दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने और अस्पतालों में चिकित्सा संबंधी आधारभूत ढांचे को दुरूस्त करने का फैसला किया है. मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहार के मौजूदा मौसम और प्रदूषण के कारण दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं . पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है और बुधवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 6,000 से ज्यादा मामले आए.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement