Latest News

मीरा-भाईंदर : कोरोना के मद्देनजर मीरा-भाईंदर मनपा ने संपत्ति-कर भरने की अवधि दिसंबर तक बढ़ा दी है। वर्ष 2019-20 का संपत्ति-कर भरने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर थी। कर-संकलन अधिकारी संजय दोन्दे के मुताबिक टैक्स संकलन दो भागों में होता है। भाग एक के लिए 30 नवंबर और भाग दो के लिए 30 दिसंबर की तरीख सुनिश्चित की गई है। इस दौरान संपत्ति-कर पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाएगा। महापौर ज्योत्स्ना हसनाले और उपमहापौर हसमुख गहलोत ने संपत्ति-कर को भरने की अवधि में रियायत की मांग की थी। 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement