Latest News

मुंबई: रज़ा एकेडमी का आरोप है कि फ्रांस के राष्ट्रपति (French President) एक साज़िश के तहत इस्लाम (Islam) और उसके पैगंबर (Mohammed) का लगातार अपमान कर रहे हैं.
रजा एकेडमी (Raza academy) दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में एक फ्रांस के राष्ट्रपति को सबक सिखाना चाहता है. इसके लिए रजा एकेडमी ने मांग की है कि दुनिया भर के इस्लामी देशों को मिलकर फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ फतवा जारी कर के सबक सिखाना चाहिए.

फाउंडेशन ने अपील वाली इस चिट्ठी में लिखा है कि '' फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां की रणनीति से साफ दिख रहा है कि उनकी कोशिश इस्लाम को बदनाम करने और फ्रांस में रहने वाले मुसलमानों के खिलाफ भय का माहौल पैदा करने की है . विवादित कार्टून को फ्रांस के राष्ट्रपति के आदेश से फिर से प्रकाशित करना अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर एक घृणित षडयंत्र है. इसका मकसद पूरी दुनिया में अलग-अलग समाज के बीच सामाजिक, वैचारिक और धार्मिक स्तर पर खूनी वैचारिक टकराव पैदा करना है. इसलिए ऐसे शख्स को रोकने की जरूरत है. ''

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement