Latest News

वसई  : वसई-विरार शहर में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं अक्टूबर की शुरुआत से कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि हुई है। वसई-विरार में केवल 17 दिनों में कोरोना से 105 लोगों की मौत हुई हैं। गौरतलब हो कि, वसई-विरार शहर में कोरोना पॉजिटिव मामलों में वृद्धि हो रही है और शनिवार को यह संख्या 25,000 को पार कर गई है। कोरोना का पहला रोगी 22 मार्च को लॉकडाउन से पहले 19 मार्च को पाया गया था। पहले तीन महीनों तक पीड़ितों की संख्या सैकड़ों में थी। हालांकि जून में अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने और कोरोना टेस्ट बढ़ने के बाद जून और जुलाई से संख्या बढ़ने लगी। वसई-विरार में शनिवार शाम तक 25,331 पीड़ित मरीज मिलें है।  जबकि 550 कोरोना पीड़ितों की रिपोर्ट की गई। जो कि संख्या में 2.17 लोग है जिनकी मौत कोरोना से हुई है। वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत बढ़ रही है। मंगलवार को 15 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 12 की बुधवार को, 9 की गुरुवार को, 10 लोग की शुक्रवार को और 9 की शनिवार को मौत हो गई। लेकिन यह बढ़ती संख्या वसई विरार के लोगों की चिंता को बढ़ा रही है

मार्च से मई तक 22 कोरोना मरीजों की मौत हुई। जून में यह संख्या बढ़कर 95 हो गई। सबसे अधिक मृत्यु क्रमशः जुलाई  में 128 और अगस्त में120 थी। सितंबर में 80 मरीज, अक्टूबर में पिछले 17 दिनों में 105 मरीजों की मौत हो गई है। 17 अक्टूबर तक कुल 550 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें से ज्यादातर नालासोपारा में मौत हुईहैं। प्रशासन से अपेक्षा की जाती है कि वह इस गंभीर मामले पर समय रहते ध्यान देगा और कोरोना नियंत्रण की ओर बढ़ेगा।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement