Latest News

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने किसान कानून का विरोध कर रहे विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। पीएम ने कहा कि विपक्ष केवल विरोध के लिए विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज जब केंद्र सरकार किसानों को उनके अधिकार दे रही है, तो भी लोग विरोध पर उतर आए हैं। पीएम ने कहा कि विपक्ष ने राम मंदिर के भूमि पूजन का विरोध किया था। ये न किसानों के साथ हैं न जवानों के साथ।पीएम ने आरोप लगाया कि विपक्ष चाहता है कि किसान खुले बाजार में अपनी उपज नहीं बेच पाए। उन्होंने कहा, 'जिन सामानों की किसान पूजा करते हैं, उन्हें आग लगाकर ये लोग अब किसानों को अपमानित कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि वर्षो तक ये लोग कहते रहे कि MSP लागू करेंगे लेकिन किया नहीं। MSP लागू करने का काम स्वामीनाथन कमीशन की इच्छा के अनुसार हमारी ही सरकार ने किया। पीएम ने कहा, 'आज ये लोग MSP पर भी भ्रम फैला रहे हैं। देश में MSP भी रहेगी और किसान को देश में कहीं भी फसल बेचने की आजादी भी रहेगी। लेकिन ये आजादी कुछ लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। 

पीएम ने नमामि गंगे योजना के तहत उत्तराखंड में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश का पहला चार मंजिला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब हरिद्वार कुंभ के दौरान भी पूरी दुनिया को निर्मल गंगा स्नान का अनुभव होने वाला है। इस अवसर पर पीएम ने विपक्ष पर जोरदार हमला जारी रखते हुए कहा कि नए कानून से इनकी काली कमाई का एक जरिया समाप्त हो गया है। इसलिए इन्हें परेशानी हो रही है। पीएम ने कहा कि 4 वर्ष पहले का यही तो वो समय था, जब देश के जांबांजों ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए आतंक के अड्डों को तबाह कर दिया था। लेकिन ये लोग अपने जांबाजों से ही सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे थे। सर्जिकल स्ट्राइक का भी विरोध करके, ये लोग देश के सामने अपनी मंशा साफ कर चुके हैं। पीएम ने विपक्ष पर लगातार अटैक जारी रखा और कहा, 'ये लोग न किसान के साथ हैं, न नौजवानों के साथ और न वीर जवानों के साथ। हमारी सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन का लाभ सैनिकों को दिया तो उन्होंने इसका विरोध भी किया।'


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement