Latest News

भिवंडी : नारपोली क्षेत्र स्थित शंकर डाइंग इमारत में शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे पहली मंजिल पर रखें तैयार कपड़े में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आकर लाखों रुपए का तैयार कपड़ा जलकर राख हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची 3 दमकल गाड़ियों की मदद से दर्जनों फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 3 घंटे बाद आग बुझाने में सफलता प्राप्त की. भीषण आग से समूचा आसमान में काला धुआं दिखाई पड़ने लगा और लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें हुईं.

मिली जानकारी के अनुसार, नारपोली क्षेत्र स्थित पुराना मुंबई-आगरा मार्ग के बगल स्थित शंकर कपड़ा डाइंग इमारत के बगल में पहली मंजिल पर रखे हुए तैयार कपड़े में अचानक आग लग गई जो देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया. भीषण आग की चपेट में आकर इमारत में रखा हुआ लाखों रुपए का तैयार कपड़ा जलकर राख हो गया है.सुबह कपड़ा डाइंग बंद होने से बड़ी अनहोनी होने से टल गई है. घटना की सूचना मिलते ही 3 दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement