ठाणे : अपहरण और अवैध वसूली के आरोप में AIMIM नेता खालिद शेख और तीन साथी गिरफ्तार
ठाणे : भिवंडी में एआईएमआईएम नेता और उसके तीन साथियों को एक बिल्डर के अपहरण और वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नेता मोहम्मद खालिद शेख उर्फ गुड्डु (47) जो भिवंडी में एआईएमआईएम यूनिट का अध्यक्ष है। उसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक केस दर्ज हैं।
डीसीपी (भिवंडी) राजकुमार शिंदे ने बताया कि पुलिस ने एक इनपुट मिलने पर शेख के घर पर छापेमारी की। वहां उन्हें एक बिल्डर मिला जिसे अगवा किया गया था। शेख और उसके तीनों साथी बिल्डर से 1.25 लाख रुपये मांग रहे थे और बंदूक से उस पर निशाना साधे हुए थे। सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके आईपीसी की किडनैपिंग, वसूली और आर्म्स ऐक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया।
अब क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। शेख के खिलाफ किडनैपिंग, अवैध वसूली और हत्या की कोशिश के कई केस दर्ज हो चुके हैं। शेख के खिलाफ ये केस भिवंडी, पुणे, मुंबई, रायगढ़ और गुजरात में दर्ज हैं। खालिद पहले पार्षद रह चुका है और 2019 विधानसभा चुनाव में उसने भिवंडी पश्चिम से नामांकन भरा लेकिन स्क्रूटनी के दौरान नामांकन खारिज हो गया।