त्रिशूर : 6 महीने में तीन बार हुए कोरोना पॉजिटिव
त्रिशूर : केरल के त्रिशूर में रहने वाले एक युवक को बीते छह महीने में तीन बार कोरोना वायरस पॉजिटिव हुआ है। पालावेलिल सावियो जोसेफ (38) पोन्नुक्करा के रहने वाले हैं। इस केस में अब स्वास्थ्य विभाग विस्तृत विश्लेषण कर रहा है। सावियो ओमान में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में सुपरवाइजर हैं। पहली बार जब वह कोरोना पॉजिटिव मिले थे, तब वह वहीं पर थे।
सावियो ने बताया, मेरा एक सहकर्मी चीन गया था। वह वहां से कोरोना पॉजिटिव होकर आया था। उससे मुझे मार्च में कोरोना हुआ था। छाती में दर्द होने के बाद मुझे सांस लेने में दिक्कत हुई और मुझे मस्कट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक हफ्ते बाद मुझे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।'
सावियो जून महीने में भारत आ गए क्योंकि ओमान की स्थिति भारत से ज्यादा खराब है। जुलाई में वह फिर से कोरोना संक्रमित हो गए। उन्हें त्रिसूर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें 22 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दो हफ्ते के बाद उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 5 सितंबर को उनकी रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई। ठीक होने के बाद 11 सितंबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली।
हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि हो सकता है यह रीइंफेक्शन का केस हो या फिर गलत का रिपोर्ट का। राज्य की विशेषज्ञ कमिटी के मुखिया डॉ. बी इकबाल ने कहा कि फिलहाल विभाग इसका गहन विश्लेषण कर रहा है। स्वास्थ्य सचिव राजन एन खोबरागडे ने कहा कि इस तरह का केस अभी कहीं भी रिपोर्ट नहीं किया गया है इसलिए विभाग इसकी गहरी जांच कर रहा है।