Latest News

वसई : पॉलिथिन पर केंद्र व राज्य सरकार के प्रतिबंध के बाद भी वसई-विरार मनपा (वीवीएमसी) क्षेत्र के नायगांव, वसई, नालासोपारा व विरार के हर बाजार व दुकानों में पॉलिथिन की थैलियां खुलेआम बेची जा रही हैं। जिस मकसद से पॉलिथिन पर प्रतिबंध का निर्णय सरकार ने लिया है, वह मनपा की लापरवाही व नागरिकों की गैर जिम्मेदारी के चलते पूरा नहीं हो पा रहा है। हालांकि, मंगलवार को मनपा के आरोग्य विभाग ने नालासोपारा पूर्व के
सेंट्रल पार्क इलाके में कार्रवाई करते हुए एक टन पॉलिथिन जब्त की है। साथ ही चार दुकानों पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई करते समय दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर दीं।nउल्लेखनीय है कि वसई-विरार की सड़कों के किनारे पॉलिथिन में भरकर फेंके गए कचरों के ढेर लगे हुए हैं। चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। इन जगहों से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही पॉलिथिन में भरकर फेंकी गई खाद्य सामाग्री खाकर पशु बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।
वीवीएमसी की प्लास्टिक बंदी मुहिम कोरोना महामारी चलते कई महीनों से बंद थी। क्षेत्र में इन दिनों खुलेआम बाजारों में पॉलिथिन बड़े पैमाने पर इस्तेमाल की जा रही है। हालांकि कुछ बड़े व्यापारियों ने प्लास्टिक बंदी के नियमों का पालन किया है। लेकिन सड़कों के किनारे खुले बाजारों में फेरीवाले थैलियों का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं। इन्हीं थैलियों में रोजाना घर का कचरा भरकर लोग सड़कों के किनारे फेंकते हैं। इसके चलते यहां स्वच्छता अभियान तो फेल हो ही गया है, पशु भी बीमारी का शिकार हो रहे हैं।
कोरोना व लॉकडाउन के चलते मनपा अधिकारियों की व्यस्तता के चलते क्षेत्र में चल रही प्लास्टिक कंपनियों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सका है। वसई तालुका में 40 हजार से अधिक फेरीवालों पर शिकंजा कसना मनपा के लिए चुनौती बन गई है। फेरीवाले सब्जी, फल व अन्य सामान खरीदने वाले ग्राहकों को खुलेआम प्रतिबंधित पॉलिथिन दे रहे हैं। इससे वसई-विरार में सड़कों के किनारे गंदगी फैली हुई है। संबंधित विभाग का कहना है कि लोग गैरजिम्मेदार होकर थैलियों में कचरा भरकर सड़कों पर फेंक रहे हैं


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement