यूपी पुलिस के अधिकारी पर हत्या का आरोप, "तलाश में महकमे की ही टीमें"
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक आईपीएस अधिकारी पर हत्या का आरोप है. एक व्यापारी ने इस पुलिस अधिकारी पर हत्या धमकी देने और फिरोती मांगने गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके 24 घंटे के अंदर की व्यापारी पर हमला हुआ और कानपुर के अस्पताल में उनकी मौत गई. आरोपी पुलिस अधिकारी का नाम मणिलाल पाटीदार है जो कि महोबा जिले के पूर्व एसपी थे. व्यापारी की गर्दन में गोली लगी थी और उनकी कार महोबा टाउन के हाईवे पर मिली थी, अस्पताल में गंभीर हालात में उनकी मौत हुई.
पाटीदार, जिन्हें पिछले सप्ताह यूपी सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों में निलंबित कर दिया था, पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर जबरन वसूली के आरोप ये कार्रवाई की गई थी. मृत व्यवसायी के परिवार की एक शिकायत के आधार पर, बाद में इस एसपी पर हत्या और साजिश रचने का आरोप लगाया गया था. लेकिन इस अधिकारी को अभी तक किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है.