ठाणे शहर स्थित ढोकाली परिसर में स्थित डी मार्ट पर मामला दर्ज
ठाणे : ठाणे शहर स्थित ढोकाली परिसर में डी मार्ट बाजार में कोरोना महामारी के नियमों का अनदेखा कर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने के कारण ठाणे महानगर पालिका की ओर से कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया था. लेकिन उसके दूसरे ही दिन वापस मनपा के द्वारा किये गए कार्रवाई का उल्लंघन करते हुए पिछले दरवाजे से ग्राहकों को प्रवेश देने का शिलशिला शुरू कर दिया था. जिसको लेकर मनपा ने डी मार्ट के प्रबंधक के विरुद्ध में कापुरबावड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का उल्लंघन करने की जानकारी मिलते ही वहां वीडियो व फोटोशूट के लिए गये चैनल के कैमरा मैन के साथ में अभद्रतापूर्ण बरतने का तरीका निंदनीय है. जिसको लेकर डी मार्ट पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कांग्रेस की ठाणे शहर जिला के लीगल सेल के अध्यक्ष एड.दरम्यान सिंह विष्ट व समाजसेवक विष्णु तिवारी ने सहायक पुलिस आयुक्त को निवेदन दिया.इसके पहले भी पत्रकार के शिष्ट मंडल ने भी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था. जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.