मुंबई : प्रतिदिन 50 हजार टेस्ट की उठी मांग
मुंबई : महानगर में कोरोना के दोबारा बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए बीजेपीने बीएमसी में सत्ताधारी शिवसेना और बीएमसी कमिश्नर पर चौतरफा हमला बोला है। बीएमसी में बीजेपी गुट नेता प्रभाकर शिंदे ने मुंबई में आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने की मांग की है। बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल को लिखे पत्र में कहा कि मुंबई में कुछ दिन से 1,800 से 1,900 केस सामने आ रहे हैं। मुंबई में दोबारा झोपड़पट्टी एवं बिल्डिंगों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। ऐक्टिव पेशंट की संख्या में वृद्धि हुई है। एंटीजन टेस्ट पर प्रश्नचिह्न लग रहा है, इसलिए बीएमसी को मुंबई में बड़ी संख्या में आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना चाहिए। मुंबई में कोरोना पर ब्रेक लगाने के लिए प्रतिदिन 50 हजार आरटी- पीसीआर टेस्ट की आवश्यकता है।
वहीं, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मुंबई में दोबारा तेजी से फैलते कोरोना के लिए मेयर और बीएमसी कमिश्नर को जिम्मेदार ठहराया है। सोमैया ने ट्वीट कर कहा कि इसके लिए मेयर और कमिश्नर को मुंबईकरों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने मुंबई में कुछ दिन में तेजी से कोरोना के बढ़ते आंकड़े भी जारी किए। बीजेपी नगरसेवक हर्ष पटेल ने गोरेगांव के नेस्को कोविड सेंटर में आईसीयू की सुविधा शुरू करने की मांग की है।