Latest News

मुंबई : मुंबई से सटे ठाणे जिले में 25 साल के एक युवक को ब्लैकमेल कर 37 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। अज्ञात महिला ने पहले तो उसे जाल में फंसाकर न्यूड वीडियो रेकॉर्ड कर लिया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फिरौती वसूली गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 

यह घटना मुंबई से सटे भयंदर इलाके की है। एक युवक के वॉट्सऐप पर पिछले महीने अज्ञात नंबर से किसी महिला का कॉल आया। इसके बाद युवक और महिला के बीच बातचीत शुरू हो गई। एक दिन महिला ने युवक को वीडियो कॉल पर न्यूड होने को कहा। फिर वीडियो को रेकॉर्ड कर लिया और 50 हजार रुपये की फिरौती मांग ली गई। 

पीड़ित युवक 25 साल का है और एक प्राइवेट फर्म में काम करता है। उसके पास धमकी भरे कॉल कर 50 हजार की रकम मांगी गई। पैसे नहीं देने की सूरत में वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई एजेंट बताया। 

कोरोना काल में घर से काम कर रहे युवक ने 37 हजार रुपये तक देने की बात कही। उसने महिला के दिए गए नंबर पर डिजिटली रकम को ट्रांसफर कर दिया। युवक ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की है, जहां केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement