अमृता फडणवीस के बोल- न्याय की चक्की थोड़ी धीमी ज़रूर चलती है, पर…
मुंबई : वर्तमान में सुशांत सिंह राजपूत का सुसाइड केस काफी चर्चा में है। इस केस की अब सीबीआई जांच शुरू है। इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस पर एक ट्वीट किया है। अमृता ने ट्वीट में लिखा कि, “किसी के साथ गलत करके अपनी बारी का इंतजार ज़रूर करना !! ईश्वर की ‘न्याय की चक्की’ थोडी धीमी ज़रूर चलती है, पर ‘पिस्ती’ बहुत बारीक है !”
अमृता ने कहा, “आप किसी के साथ गलत कर रहे हैं, तो आपका नंबर भी ज़रूर लगेगा, उसके लिए थोड़ी राह देखनी पड़ेगी। क्योंकि ईश्वर के दरबार में चक्की थोड़ी धीमी चलती है, लेकिन पिसती बहुत बारीक है।” साथ ही अमृता में ट्वीट में कर्म और जय हिंद ऐसे दो हैशटैग भी डाले हैं।
इससे पहले भी अमृता ने मुंबई की असुरक्षितता पर सवाल उठाये थे। उन्होंने कहा था कि, “जिस हिसाब से सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले को हैंडल किया गया, मुझे लगता है कि मुंबई ने अपनी इंसानियत खो दी है और अब ये शहर मासूम, स्वाभिमानी लोगों के रहने के लिए सुरक्षित नहीं है।”