Latest News

मुंबई : मुंबई में बाइक चोरों ने लोगों की नीद उड़ा रखी है और आए दिन लोगों की बाइक चोरी हो रही है. मुंबई पुलिस पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए सभी पुलिस स्टेशनों को कड़े निर्देश जारी किए थे और इसका असर भी देखने को मिल रहा है.

पार्क साइट पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 11 चोरी की बाइक बरामद की है. गिरोह का मास्टर माइंड 22 वर्षीय रूपेश नागनाथ कांबले है जो बाइक चोरी कर आधा दामों पर बेचता था.

पार्क साइट पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पार्क साइट में रहने वाला घाटकोपर (प.) के अमृत नगर में बाइक चोर गिरोह के सदस्य बाइक चोरी करने के लिए आने वाले हैं. परिमंडल-7 के पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम के मार्गदर्शन में पार्क साइट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विक्रम बनसोडे की टीम ने उस इलाके में ट्रैप लगाकर तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया. 

उनसे पूछताछ में पता चला कि उन्होंने पार्क साइट, घाटकोपर, साकीनाका और पवई इलाके से कुछ महीने में 11 बाइक चोरी की है. उन्हें बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की पहचान रूपेश नागनाथ कांबले (22),  विकास विश्वास बनसोडे (18) और 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई. उसके पास से 11 बाइक बरामद किये गए हैं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement