मुंबई : कलाकर कामथ ने की आत्महत्या, घर से मिला सुसाइड नोट
मुंबई : माटुंगा में फेमस कलाकर रामचंद्र उर्फ राम इंद्रनिल कामथ ने आत्महत्या कर ली. वह बाथरुम में मृत पाए गए. पुलिस को उनके घर से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही है. माटुंगा के शंकर मठ्ठम रोड स्थित फ्लाई हाऊस के फ्लैट नंबर 230 में 41 वर्षीय कलाकर राम इंद्रानिल कामथ मां के साथ रहते थे. वह पेंटिंग बनाते थे. मुंबई में उनकी पेंटिंग काफी फेमस थी.कामत काफी समय से परेशान थे. कोरोना महामारी के कारण लगे लाकडाउन से उन्हें और मानसिक तनाव हो गया.
मुंबई पुलिस प्रवक्ता एन.अंबिका ने बताया कि बुधवार को वह घर में बेहोशी की हालत में पाए गए. कामथ को सायन अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. माटुंगा पुलिस को उनके घर से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने जिंदगी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही है. माटुंगा पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है.