Latest News

मुंबई : राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार वर्तमान में कई अधिकारियों के तबादले कर रही है, जिसको लेकर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने ठाकरे सरकार की जमकर आलोचना की है। पाटिल ने कहा, “महाराष्ट्र में एक नए मंत्रालय की स्थापना हुई है, जिसका नाम ‘ट्रांसफर मंत्रालय’ है।” इस मंत्रालय में एक-दो नेता नहीं बल्कि कई नेता हैं। राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार आने के बाद बीजेपी लगातार उसे लगातार निशाना बना रही है। पिछले कई दिनों से राज्य में अधिकारियों का स्थानांतरण सत्र चल रहा है। इस माध्यम से सरकार में कुछ नेता अपनी जेबें भर रहे हैं, सरकार पर ऐसा आरोप भी बीजेपी लगा रही है।

ग़ौरतलब है कि, महाविकास आघाड़ी सरकार ने तीन दिन पहले, हाफकीन औषधि निर्माण महामंडल के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉक्टर कुणाल खेमनार को, अब पुणे महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त का पद सौंप दिया है। उनके स्थान पर ए शैला को हाफकीन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वहीं  सरकार की तरफ से बुधवार को चार आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया गया। जिसके तहत वी बी पाटिल को खाद्य एवं नागरी आपूर्ति विभाग के सचिव और कौस्तुभ दिवेगावकर को उस्मानाबाद जिलाधिकारी पद की ज़िम्मेदारी दी है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement