Latest News

मुंबई : मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच बीएमसी ने अभी तक 1641 सार्वजनिक गणेश मंडलों को अनुमति दी है. कोरोना प्रकोप के कारण इस बार सरकार ने सार्वजनिक गणेश मंडलों में स्थापित होने वाली गणेशमूर्तियों की अधिकतम उंचाई 4 फुट और घर में बिठाई जाने वाली मूर्तियों की उंचाई को 2 फुट तक सीमित कर दिया है.

बीएमसी उपायुक्त नरेंद्र बर्डे ने बताया कि इस वर्ष 2772 सार्वजनिक गणेश मंडलों की तरफ से अप्लीकेशन प्राप्त हुए थे जिसमें 489 अप्लीकेशन डबल थे. अतः 2283 आवेदन में से 228 मंडलों का आवेदन विभिन्न कारणों मसलन पुलिस, फायर ब्रिगेड की अनुमति नहीं मिलने से रिजेक्ट कर दिया गया. बाकी 1641 को अनुमति दे दी गई है तथा 414 अप्लीकेशन अभी प्रोसेस में हैं. उनकी तरफ से कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं जिन्हें पूरा करने के बाद अनुमति दी जाएगी.

गणेश विसर्जन के लिए बनाए गए कृत्रिम तालाबों के बारे में लोगों को जानकारी मिले, इसलिए वार्ड स्तर पर कृत्रिम तालाबों की जानकारी दी जा रही है. एफ उत्तर विभाग के सहायक मनपा आयुक्त गजानन बेल्लाले ने बताया कि सायन तालाब में पहले की तरह विसर्जन होगा. अशोक पिसाल मैदान प्रतीक्षा नगर, अंटापहिल वेयरहाउस, महर्षि कर्वे उद्यान माटुंगा में कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं. 

प्रत्येक वार्ड में संकलन केंद्र बनाए गए हैं जहां बीएमसी के अधिकारी मूर्तियों को संकलित कर विसर्जन के लिए ले जाएंगे. जन सूचना के लिए लिस्ट जारी की गई है जिसमें अधिकारियों के नंबर भी दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि एफ उत्तर वार्ड में वर्ष 2019 में 184 आवेदन आए थे जिसमें से 117 को अनुमति दी गई थी. इस वर्ष 130 अप्लीकेशन आए हैं जिसमें से 67 गणेश मंडलों को अनुमति दी गई है. कोरोना के कारण इस बार कुछ मंडल गणेश स्थापित करने को लेकर अनिच्छुक हैं. उन्होंने बताया कि 2019 में 9853 घरेलू गणेशमूर्तियों का विसर्जन किया गया था. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement