Latest News

मुंबई : तबादलों को लेकर महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार बुरी तरह से घिर गई है। अब पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों की अवधि बढ़ा दी है। शुक्रवार को गृह विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है, जिसके अनुसार तबादलों की आखिरी तारीख 15 अगस्त से बढ़ाकर 5 सितंबर कर दी गई है। गौरतलब है कि गणेशोत्सव में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों पर होती है। इन दिनों राज्य के सभी विभागों में बड़े पैमाने पर तबादले चल रहे हैं, लेकिन गणेशोत्सव के कारण पुलिस विभाग में अभी तबादले नहीं हैं। पुलिस के तबादलों को लेकर काफी चर्चा है। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने आरोप लगाया था कि महाविकास आघाडी सरकार के मंत्री तबादलों के नाम पर मोटी कमाई कर रहे हैं। इस पूरे मामले की जांच सीआईडी से कराने की मांग पाटील ने की थी। इससे पहले राज्य में कोरोना संकट के चलते सरकार ने 15 अगस्त तक 15 प्रतिशत कर्मचारियों के तबादलों की अनुमति दी थी।

पुलिस के तबादलों को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे पोस्ट वायरल हुए, जिनमें वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को क्रीम पोस्ट देने की चर्चा गरम है। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक सुबोध जैसवाल ने पुलिस अधिकारियों को चेताया कि फिलहाल ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर लॉबिंग न करें, क्योंकि तबादले गणेशोत्सव बाद ही होंगे।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement