Latest News

ऐक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस बुधवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्‍हें बॉलिवुड सिलेब्‍स समेत तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर विश किया है। इस बीच सलमान की अपकमिंग फिल्‍म किक 2 के मेकर्स ने ऐक्‍ट्रेस को पर्फेक्‍ट बर्थडे गिफ्ट दिया है। दरअसल, मेकर्स ने बुधवार को घोषणा की कि सीक्‍वल में लीड ऐक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस होंगी। प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की पत्‍नी ने ट्विटर पर लिखा, आपका बर्थडे गिफ्ट जो हमेशा याद किया जाएगा। साजिद नाडियाडवाला ने 4 बजे सुबह स्‍क्रिप्‍ट लॉक की और आपके लिए बेहतरीन रोल लिखा है। सलमान खान की किक 2 जल्‍द.. वेलकम बैक।
बता दें, जैकलीन ने बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया पर वर्चुअल फैन मीट रखा है। बात करें फिल्‍म की तो किक 2014 में रिलीज हुई थी जिसमें सलमान और जैकलीन के अलावा रणदीप हुड्डा भी नजर आए किक ने बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त प्रदर्शन किया था और यह ऑडियंस को काफी पसंद आई थी। यह तेलुगू फिल्‍म का रीमेक थी जो कि इसी नाम के साथ तेलुगू में भी रिलीज हुई थी। 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement