Latest News

मुंबई : धारावी, दादर और माहिम में कोरोना मरीजों की संख्या 6534 तक पहुंच गई है। एशिया की सबसे बड़ी स्लम एरिया धारावी में काफी हद तक कोरोना पर काबू पा लिया गया है, जबकि दादर में मिल रहे मरीजों ने चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को दादर में 23 कोरोना के नए मरीज मिले, जिससे यहां मरीजों की संख्या 2043 तक पहुंच गई। उस वॉर्ड में दादर एक मात्र एरिया है जहां कोरोना के सर्वाधिक 449 ऐक्टिव केस हैं। जबकि 1510 अब तक कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं। 

दादर इलाके में बढ़ा कोरोना

दादर में 10 जुलाई को 1102 कोरोना के केस थे, 10 अगस्त तक इसमें 941 कोरोना मरीजों की वृद्धि हुई है। वॉर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर किरण दिघावकर कहते हैं कि यहां बड़े पैमाने पर सर्वे हो रहे हैं, फीवर क्लिनिक के जरिए लोगों की जांच की जा रही है, जिससे मरीज सामने आ रहे हैं। दादर और माहिम में भी हम चेस द वायरस अभियान के तहत काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि धारावी की तरह यहां भी हम जल्द ही कोरोना पर काबू पा लेंगे।

दिघावकर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान दादर में कोरोना के केस कम सामने आए, क्योंकि लोगों ने उसका कड़ाई से पालन किया। अनलॉक के बाद लोग बड़े पैमाने पर सड़कों पर निकले, सब्जी मार्केट खुलने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ। यहां ज्यादा कोरोना के पेशंट सामने आने का यह भी एक प्रमुख कारण है। जी/ नॉर्थ वॉर्ड की बात करें तो यहां अब तक 6543 कोरोना केस सामने आ चुके हैं।

धारावी में अब तक 2626 केस मिले हैं, इसमें से 2289 डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहीं सिर्फ 79 एक्टिव केस यहां हैं। माहिम में अब तक 1865 केस सामने आए हैं, इसमें से 1540 डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहीं यहां 251 एक्टिव केस हैं। हाल के दिनों में धारावी में ज्यादातर दिन सिंगल डिजिट में कोरोना के केस सामने आए हैं। कभी 3 तो 1 केस भी एक दिन में सामने आया। जिससे धारावी में कोरोना की चेन टूट गई है ऐसा दावा किया जा रहा है। वहीं दादर में लगातार ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। यहां प्रतिदिन 15 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement