Latest News

ठाणे : ठाणे जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हजार के पार पहुंच गई है. पिछले एक सप्ताह से 2 हजार के करीब मिल रहे थे, लेकिन सोमवार को इसमें 500 की कमी नजर आई. जोकि जिला प्रशासन के साथ-साथ नागरिकों के लिए भी राहत की बात है. ठीक हुए मरीजों की संख्या भी ऐक्टिव मरीजों से अधिक है. सोमवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 67089 है और एक्टिव मरीजों की संख्या अब सिर्फ 20594 रह गई है.

हालांकि जिले के नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में 319 नए मरीज मिले है. ठाणे, मीरा-भायंदर, उल्हासनगर मनपा के साथ-साथ बदलापुर, अंबरनाथ नगर पालिका और ठाणे ग्रामीण में मरीजों की संख्या कम हो रही है. जोकि सुखद माना जा रहा है. बहरहाल सोमवार को 1328 कोरोना मरीज नए मिले है. वहीँ 34 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. ऐसे में प्रतिदिन मिल रहे नए कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने और मृतकों का आंकड़ा बढ़ने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ती नजर आ रही है. जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 90164 तक जा पहुंची है. वहीं मृतकों की कुल संख्या 2481 हो गई है.  

साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेदाहशा वृद्धि हो रही हैं. साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा हैं. जिसे लेकर अब जिला स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं. 

जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में पिछले चार दिनों की तुलना में सोमवार को कम मरीज मिले है. ठाणे में 267 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 19939 हो गई है. वहीँ 4 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. यहाँ पर अब तक कुल 657 मरीजों की मौत हो चुकी है. केडीएमसी में 274 मरीज मिले है, जबकि 10 मरीज की मौत इस बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने का मामला सामने आया है. यहाँ पर अब तक कुल 20907 कोरोना के संक्रमित मरीज हो चुके है और अब तक 387 मरीजों की मौत हो चुकी है.   


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement