Latest News

मुबई : वसई विरार में सड़कों के किनारे सज रहे अवैध बाजारों में लगने वाली भीड़ कोरोना को दावत दे रही है। शासन प्रशासन की तमाम कोशिशों पर गैर जिम्मेदार लोग पानी फेर रहे हैं। बाजारों में लगने वाली भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार, वसई विरार में कोरोना का कहर जारी है। यहां कोरोना के मरीजों की संख्या 12,146 पहुंच गई है। वहीं 7,996 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। कोरोना संक्रमण से 252 लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में बढ़ते संक्रमण की वजह अवैध बाजारों में लगने वाली भीड़ मानी जा रही है। 

हालांकि रिकवरी रेट 66 प्रतिशत है, लेकिन नए मरीजों में कमी नहीं आ रही है। वसई, नालासोपारा व विरार में इन दिनों सड़कों किनारे सज रहे अवैध बाजारों में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कई फेरीवाले व खरीदारी करने वाले बिना मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां आने वाले नागरिकों में कोरोना का बिल्कुल भी खौफ नहीं दिखाई दे रहा है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement