Latest News

भिवंडी : भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन अंतर्गत भंडारी चौक में युवकों में हुए विवाद को सुलझाने गए पुलिस हवलदार पर युवकों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया.पुलिस ने घायल पुलिस हवलदार को अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को आरोपियों को जल्द पकड़ने का आदेश दिया. पुलिस टीम ने 8 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार,बकरीद पर्व के दिन रात्रि करीब 7 बजे भंडारी कंपाउंड चौक के पास 2  युवकों द्वारा मिलकर एक युवक की पिटाई किए जाने की सूचना पेट्रोलिंग कर रहे भोइवाड़ा पुलिस हवलदार प्रफुल्ल जाऊ दलवी को मिली थी.सूचना के उपरांत पुलिस हवलदार प्रफुल्ल दलवी अपने साथी होमगार्ड सावंत के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और झगड़ा कर रहे  युवकों को समझाने की कोशिश की. आक्रोशित युवकों ने हवलदार प्रफुल्ल दलवी के ऊपर चाकू से हमला कर दिया जिनसे उनके शरीर पर गंभीर चोटें लग गई.उक्त घटना के बाद दोनों आरोपी युवक मौके से फरार हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे ने भोइवाड़ा पुलिस वरिष्ठ निरीक्षक कल्याण राव कर्पे को शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ने का आदेश दिया.पुलिस टीम ने समुचित तहकीकात के उपरांत  8 घंटे में ही हवलदार को चाकू मारने में लिप्त  आरोपी रवींद्र धनाजी भोसले ( 20 ) और लखन अंकुश जाधव (20) दोनों रहिवासी देवजी नगर, को पुलिस टीम ने धर दबोचा. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के आदेश पर अपराधिक शाखा पुलिस निरीक्षक नरेश पवार के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक जे.पी.जाधव व जांच  कर्मचारी पुलिस नाईक अरविंद गोरले, पुलिस काॅन्स्टेबल देवीदास वाघेरे, दिनकर सावंत, मनोज भवर, अतिष शिंगाडी ने  कड़ी मेहनत कर मात्र 8 घंटे में ही दोनों आरोपियों को धर दबोचे जाने में कामयाबी हासिल की है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement