कल्याण : पत्री पुल के गर्डर बिछाने के काम में होगी देरी!
कल्याण : कल्याण रेलवे स्टेशन के पास स्थित पत्री पुल पर गर्डर बिछाने के लिए अत्याधुनिक क्रेन की मदद ली जाएगी. इसके लिए अन्य काम तेजी से किए जा रहे हैं, लेकिन गर्डर बिछाने के लिए अभी महीने भर का समय और लगने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक जुलाई के अंत तक गर्डर बिछाया जाना था, परन्तु पहले मजदूर और अब क्रेन व अन्य सामग्री मिलने में अड़चन आ रही है. फिर भी गर्डर बिछाने के लिए जो जरूरी काम हैं उन्हें पहले किया जाएगा. इसके बाद 75 मीटर गर्डर बिछाने का काम किया जाएगा. दूसरा गर्डर उसके बाद बिछाया जाएगा. अब लाकडाउन शिथिल होने के बाद इस कल्याण-शील मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है. शाम को ट्रैफिक जाम होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसे देखते हुए इस पुल को शीघ्र बनाने की जरूरत है. ऐसा वाहन चालकों का कहना है. बता दें कि इस पुल के तैयार होने को लेकर तारीख पर तारीख आगे बढ़ती जा रही है. लोगों को उम्मीद है कि यह पुल जल्दी यातायात के लिए चालू होगा.