Latest News

भिवंडी : भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना महामारी का प्रसार तेजी से पैर पसार रहा है.ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में लोग कोरोना संक्रमण  की चपेट में आ रहे हैं.जागरूक नागरिकों का आरोप है कि शासन द्वारा कोरोना की जांच की व्यवस्था नहीं किए जाने से कोरोना प्रसार पर अंकुश नहीं लग रहा है. शिवसेना पदाधिकारियों  ने जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर से कोरोना महामारी नियंत्रण के लिए कोरोना वायरस जांच मुक्त कराए जाने की अपील की है. शिवसैनिकों की मांग पर जिलाधिकारी नार्वेकर ने जल्द कोरोना संक्रमण की मुफ्त जांच सुविधा मुहैया कराए जाने का भरोसा दिया है.

गौरतलब हो कि भिवंडी मनपा कमिश्नर पंकज आशिया ने कोरोना नियंत्रण के लिए कोरोना जांच मुफ्त में कराए जाने की सुविधा प्रदान की है जिससे कोरोना वायरस संक्रमण प्रसार पर भिवंडी शहर में अंकुश लगता दिखाई पड़ने लगा है. मनपा कमिश्नर आशिया नें कोरोना जांच निशुल्क उपलब्ध कर  काफी हद तक वैश्विक महामारी पर लगाम लगा लिया है जिसके कारण संक्रमित मरीज़ों की मृत्यु दर में निरन्तर कमी आ रही है और लोग उपचार से ठीक होकर घर जा रहे हैं. 

ग्रामीण परिसर में कोरोना जांच निशुल्क नहीं होने से ग्रामीण परिसर में लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है. शिवसैनिकों ने जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर व जिला स्वास्थ्य अधिकारी मनीष रेघे को निवेदन पत्र देकर कोरोना जांच निशुल्क करने के लिए मांग किया है. क्षेत्रीय शिवसैनिकों द्वारा जिलाधिकारी नार्वेकर को दिए गए निवेदन पत्र के अनुसार भिवंडी महानगर पालिका प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एंटीजन टेस्ट और स्वाॅब मशीन से नागरिकों की जांच करवाया जा रहा है जो नागरिकों के लिए पूर्ण रुप से मुफ्त है, किन्तु ग्रामीण परिसर में जिला शासन द्वारा इस प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है जिसके कारण परिसर के खारबांव और दिवा अंजूर तथा कोन गांव परिक्षेत्र में भारी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ प्रतिदिन मिल रहे है. ग्रामीण परिसर में भी कोरोना जांच निशुल्क उपलब्ध करवाकर इस वैश्विक महामारी को लगाम लगाने की मांग शिवसैनिकों द्वारा किया गया है. उक्त अवसर पर भिवंडी तालुका सचिव जय भगत, दिपक पाटिल, उपतालुका प्रमुख चक्रधारी पाटिल,भिवंडी जि.प.गट सचिव संदीप पाटिल,शाखा प्रमुख अंनता भामरे ,कट्टर शिवसैनिक गोरख थले, पूर्व सरपंच काल्हेर ग्राम पंचायत मंगेश माली, शिवस्पर्श प्रतिष्ठान अध्यक्ष शेखर मामा सुखदेव फरमन आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement