Latest News

मुंबई : औरंगाबाद में 517 एकड़ क्षेत्र में एक फूड पार्क बनाया जाएगा। इसकी घोषणा करते हए उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने कहा कि हम फूड पार्क के लिए बड़ी कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसकी योजना पर काम चल रहा है। एक विदेशी कंपनी और कई घरेलू कंपनियों से बातचीत चल रही है, हालांकि नाम का खुलासा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक विशेष इस्पात परियोजना के लिए एक प्रमुख कंपनी के साथ चर्चा कर रही थी और इस बारे में घोषणा कभी भी होने की उम्मीद है।

एक सवाल के जवाब में देसाई ने कहा कि कोविड-19 महामारी और सरकार के गठन में दिक्कतों की वजह से शेंद्रा और बिडकिन नोड्स के विपणन प्रभावित हुआ था। डीएमआईसी के शेंद्रा और बिडकिन नोड्स में प्लॉट दरों के बारे में बताते हुए उद्योग मंत्री देसाई ने कहा कि यहां बुनियादी ढांचे पर खर्च किया गया धन बहुत अधिक था। उन्होंने कहा, 'हालांकि छोटे उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्लॉट राशि की भुगतान अवधि बढ़ाई जा सकती है।'


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement