मुंबई : कोरोना संकट में 17715 लोगों को रोजगार
मुंबई : राज्य में कौशल्य विकास विभाग ने कोरोना संकट के दौरान भी 17715 लोगों को रोजगार दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. यह जानकारी कौशल्य विकास विभाग के मंत्री नवाब मलिक ने दी है. उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीनों में हम लोगों ने विभिन्न जिलों में ऑनलाइन रोजगार मेले व महास्वयं वेबसाइट के माध्यम से 17 715 लोगों को रोजगार दिलाने में सफलता हासिल की है. इस दौरान करीब 1 लाख 72 हजार 165 बेरोजगार युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. मलिक ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार ने https://rojgar.mahaswayam.gov.in वेबपोर्टल की शुरुआत की है. उन्होंने बेरोजगार युवाओं से इन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है.
मंत्री मलिक ने कहा कि कौशल्य विकास विभाग ने पिछले तीन महीनों में राज्य के अंदर युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑनलाईन रोजगार मेला के माध्यम से बड़ी मुहिम शुरू की है. इसके तहत 24 ऑनलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में 167 कम्पनियों ने भाग लिया.16 हजार 117 जगहों के लिए 40 हजार 229 युवाओं ने ऑनलाइन इंटरव्यू दिया. इनमें से 2 हजार 140 युवाओं को नौकरी के लिए सेलेक्ट किया गया है. अन्य युवाओं के चयन की प्रक्रिया जारी है.