Latest News

उल्हासनगर : उल्हासनगर शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 6 हजार से भी अधिक हो गई है। कोरोना के सीरियस मरीजों को टोसिलीजुमैब इंजेक्शन दिया जा रहा है। इस हालात में कुछ लोग मौके का फायदा उठाते हुए इन इंजेक्शनों की कालाबाजारी कर रहे हैं। उल्हासनगर-3 निवासी ऐसी ही एक महिला को गुरुवार शाम अन्न व औषध प्रशासन ठाणे और कल्याण क्राइम ब्रांच ने मिलकर गिरफ्तार किया है। 

एफडीए की निरीक्षक निशिगंधा किरण पष्टे ने मध्यवर्ती पुलिस ठाणे में शिकायत लिखाई है कि उन्हें खबर मिली कि कोरोना महामारी के इस संकट के समय में टोसिलीजुमैब नामक इंजेक्शन की बिना बिल के कालाबाजारी हो रही है। नीता प्रकाश पंजवानी अधिक कीमत में बिना अनुमति के कालाबाजारी कर रही है। इसके बाद अन्न व औषध प्रशासन ठाणे और कल्याण क्राइम ब्रांच ने मिलकर महिला को गिरफ्तार कर लिय है। 

महिला के खिलाफ धारा 227/2020, भादवि कलम 420, सह महाराष्ट्र औषध नियंत्रण अधि. 26 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया गया है कि इस इंजेक्शन की कीमत 40,545 रुपये है, जिसे 60 हजार रुपये में बेचा जा रहा था। इस मामले की जांच एएसआई आयवी कोकरे कर रहे हैं। उल्हासनगर शहर में इस तरह के और कितने रैकेट चल रहे हैं, इसकी जांच में पुलिस लगी हुई है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement