नेपाल सीमा से अवैध तरीके से भारत में आने की कोशिश में रोमानियाई युवक गिरफ्तार, पूछताछ कर रहीं खुफिया
एसएसबी जवानों ने गश्त के दौरान इंडो-नेपाल बार्डर के समीप डांडा हेड से तीन दलालों के साथ एक रोमानिया के नागरिक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के लिए एसएसबी कैम्प में ले गए। अवैध ढंग से सीमा पार करने के कोशिश की सूचना मिलते ही आईबी, इमीग्रेशन समेत कई खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ शुरू कर दी। इस मामले में धोखाधड़ी व 14 विदेशी विषयक अधिनियम के तहत सोनौली कोतवाली में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं, उसके मुताबिक रोमानिया का नागरिक दिल्ली से आया है। पासपोर्ट व वीजा में गड़बड़ी के चलते वह भारतीय सीमा को पार कराने के लिए सोनौली व नौतनवा के दलालों से सम्पर्क किया। सीमा पार कराने की डील हुई थी। शनिवार को सोनौली के दो दलाल व नौतनवा का एक दलाल रोमानिया के नागरिक को डांडा हेड के समीप पगडंडी रास्ते से भारतीय सीमा पार कराने के लिए ले जा रहे थे। उसी दौरान गश्त करते हुए एसएसबी की टीम पहुंच गई। सुरक्षा बल को देख तीनों भागने लगे, पर एसएसबी जवानों ने दौड़ा कर तीनों को पकड़ लिया। दलालों से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अब तक वे कितने लोगों को अवैध ढंग से सीमा पार करा चुके हैं। आशुतोष सिंह, सोनौली कोतवाल ने बताया कि इस मामले में धोखाधड़ी व 14 विदेशी विषयक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा। पकड़े गए लोगों से पूछताछ भी हो रही है।