Latest News

नई दिल्ली. इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का जैव सुरक्षित वातावरण का घेरा तोड़ने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में खेलना भी संदिग्ध है लेकिन उनका मानना है पृथकवास के दौरान इस तेज गेंदबाज का ध्यान रखना जरूरी है. इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने पहले टेस्ट मैच के बाद ब्राइटन में अपने घर जाकर जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जिसके कारण उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया.
 टीम को आर्चर को कर देना चाहिए माफ
वान ने टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, ‘सच्चाई यह है कि वह घर जाने के लिये तैयार था और इस तरह से उसने कोविड-19 को जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश का मौका देकर श्रृंखला को खतरे में डाला. …. उसके अगले सप्ताह खेलने की संभावना कम है. मुझे नहीं लगता कि वे उसे तीसरे टेस्ट मैच के लिये टीम में रखेंगे. ’

पूर्व कप्तान ने हालांकि कहा कि टीम को आर्चर को इस गलती के लिये क्षमा कर देना चाहिए तथा होटल में पांच दिन के पृथकवास और कोविड-19 के लिये दो परीक्षणों के दौरान उसका साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हम यह समझना होगा कि वह युवा है और उसने वास्तव में यह पहली गलती की है. यह महत्वपूर्ण है कि वह इससे क्या सबक लेता है लेकिन इसके साथ ही अगले पांच दिनों में उसका साथ देना भी महत्वपूर्ण है. वह अपने कमरे में बंद रहेगा और कोई उसे देख नहीं सकता. उसे फोन पर लोगों के साथ की जरूरत है. ’




Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement