अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा करने जा रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू?
बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर साल कोई न कोई स्टारकिड लॉन्च होता है। अब चर्चा है कि महानायक अमिताभ बच्चन की तरह लंबे और चार्मिंग लुक वाले उनके 19 वर्षीय ग्रैंडसन अगस्त्य नंदा भी मनोरंजन जगत में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त्य को एक फिल्म भी ऑफर हुई है जिसके लिए वह खुद को पूरी तरह तैयार कर रहे हैं। मालूम हो कि अगस्त्य लॉकडाउन की शुरुआत से मुंबई में समय बिता रहे हैं। हाल ही में उन्हें आंटी नीतू कपूर की बर्थडे पार्टी में देखा गया था। इसके अलावा अगस्त्य नाना अमिताभ के साथ उनके हाउस जिम में अपनी फिजीक पर काम कर रहे हैं।
पिछले साल ही अगस्त्य की मां श्वेता बच्चन नंदा ने अपने बच्चों के फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बारे में संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि वह अपने बच्चों को फिल्म बिजनेस में शामिल होने के लिए उत्सुक नहीं है। कहा गया था कि उनके भाई अभिषेक बच्चन अक्सर अपने करियर में दबाव और नफरत का सामना करते रहते हैं और यही शायद अगस्त्य की मां की चिंता का कारण है।