गुलाबो सिताबो' एक्टर ने भाई अपारशक्ति के साथ ख़रीदा करोड़ों का घर
आयुष्मान खुराना इन दिनों कामयाबी की बुलंदी पर हैं। अब निजी ज़िंदगी में भी आयुष्मान ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। आयुष्मान ने अपने छोटे भाई अपारशक्ति खुराना के साथ मिलकर चंडीगढ़ के नज़दीक पंचकुला में एक कोठी ख़रीदी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आयुष्मान प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ पंचकुला तहसील ऑफ़िस गये थे।
आयुष्मान का घर पंचकुला के सेक्टर 6 में स्थित है। घर की काग़ज़ों में कीमत 9 करोड़ दर्ज़ है। लॉकडाउन के बाद आयुष्मान अपने परिवार के साथ वक़्त बिताने चंडीगढ़ गये थे। कुछ दिन पहले उन्होंने एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जिसमें वो साइकिल की सवारी करते नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ आयुष्मान ने लिखा था कि मेरी कार्मिक साइकिल हमेशा मुझे शहर ले आती है।
आयुष्मान खुराना की पिछली फ़िल्म गुलाबो सिताबो है, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया। यह फ़िल्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई। शूजित सरकार निर्देशित फ़िल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, मगर कोरोना वायरस पैनडेमिक के चलते फ़िल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की गयी।
पिछले कुछ सालों में आयुष्मान का करियर बेहद शानदार दौर से गुज़र रहा है। उनकी फ़िल्म बैक टू बैक हिट हो रही हैं। 2019 में आयुष्मान की आर्टिकल 15, बाला और ड्रीम गर्ल सुपर हिट रही थीं। उससे पहले अंधाधुन और बधाई हो ने बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार प्रदर्शन किया था।