Latest News

इस साल अप्रैल महीने में लेजेंडरी एक्टर इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. हाल ही में उनके बेटे ने एक पावरफुल नोट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पिता बॉक्स ऑफिस पर सिक्स पैक एब्स स्टार्स के सामने मात खा गए. बाबिल ने इरफान और अपनी दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की और एक लंबा नोट फैंस के साथ साझा किया.
बाबिल बोले, पापा ने कहा था विश्व सिनेमा में नहीं होती बॉलीवुड की रिस्पेक्ट
बाबिल ने इंस्टाग्राम के कैप्शन में लिखा, क्या आपको मालूम है कि मेरे पिता ने मुझे सिनेमा का छात्र होने के नाते सबसे जरूरी चीज क्या सिखाई थी? फिल्म स्कूल जाने से पहले मेरे पिता ने मुझे चेताया था कि मुझे अपने आपको साबित करना ही होगा क्योंकि वर्ल्ड सिनेमा में बॉलीवुड को बेहद कम मौकों पर रिस्पेक्ट किया जाता रहा है और मुझे अपने आपको भारतीय सिनेमा को लेकर भी इंफॉर्म रहना चाहिए जो बॉलीवुड के कंट्रोल से बाहर है.

उन्होंने आगे लिखा, दुर्भाग्य से, मेरी क्लास में ऐसा ही हुआ. बॉलीवुड के लिए कोई रिस्पेक्ट नहीं थी. 60-90 के दशक के इंडियन सिनेमा को लेकर किसी तरह की जागरुकता नहीं थी. विश्व सिनेमा सेगमेंट में इंडियन सिनेमा पर सिर्फ एक लेक्चर था जिसका नाम था बॉलीवुड एंड बियॉन्ड. उस क्लास में भी स्टूडेंट्स काफी मस्ती कर रहे थे. सत्यजीत रे और के.आसिफ जैसे सेंसिबल डायरेक्टर्स को लेकर बातचीत करना भी वहां मुश्किल था.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement