Latest News


मुंबईः लॉकडाउन के चलते पिछले तीन महीने से एक तरफ जहां सोना व्यापारियों की हालत खस्ता है तो वहीं सोने की कीमत तेजी से उछाल मार रही हैं. बढ़ते लॉकडाउन के साथ सोने की कीमत आसमान छू रही है. आज सुबह 10 ग्राम सोने की कीमत करीब 50 हजार के पार पहुंच गई जिसके चलते व्यापारियों में खुशी तो है लेकिन खरीददारों में नहीं. मुम्बई में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 50280 रुपये है. GST लगभग 1500 रपये.

मुंबई ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुमार जैन का कहना है के निवेशकों के लिए ये सुनहरा अवसर है. 20 डॉलर के आसपास सोना पहुंच चुका है, रुपया लगातार कमजोर पड़ रहा है ये हमारे लिए चिंता का विषय है.

कुमार जैन कोरोना महामारी को एक सबसे बड़ा कारण मानते है जिसकी चलते सोने का दाम लगातार बढ़ता जा रहा है. शादियों का सीजन भी है लेकिन खरीददार कम हैं.

कुमार जैन का कहना है कि लॉकडाउन जैसे ही खत्म होगा वैसे ही लोग सोना खरीदने बाहर निकलेंगे. भारत और चीन के बीच मौजूदा हालात भी एक कारण हैं कि सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement