Latest News

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना से जंग जीतने के लिए बीएमसी ने अब बढ़ती मृत्युदर पर रोक लगाने के लिए कमर कस ली है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देश के बाद बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल ने मुंबई में कोरोना से हो रही मौतों की दर को कम करने के लिए 9 सूत्री अजेंडा मिशन लाइव्ज तैयार किया है। यह अजेंडा उन बीएमसी, कोविड और प्राइवेट अस्पतालों में लागू किया जाएगा, जहां कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है।
बता दें कि मई में मुंबई में कोरोना से डेथ रेट गिरकर 3 प्रतिशत से नीचे आ गया था, जो अब बढ़कर 5.84 प्रतिशत हो गया है। बीएमसी कमिश्नर ने कोरोना से मौतों को रोकने के लिए जो रणनीति बनाई है, उसमें डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ के काम में पारदर्शिता और जिम्मेदारी के लिए काम का बंटवारा किया जाएगा। रात में 1 से 5 बजे के बीच मरीज शौचालय जाते हैं और इसके लिए ऑक्सिजन निकाल देते हैं। इससे कई मरीजों की मौत हो चुकी है। इसलिए बेड के नीचे बेड पैन और 4 बेड के बीच 1 कोमोड रखा जाएगा।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement