Latest News

मुंबई : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण मुंबई सहित देश में संपूर्ण लॉकडाउन जारी किया गया था। लॉकडाउन होने से महाराष्ट्र के उद्योग धंधे, कारखानों सहित मुंबई में चल रहे मेट्रो निर्माण के कार्य भी सुस्त पड़ गए थे लेकिन अब  लॉकडाउन में ढील मिलते ही एक बार फिर मेट्रो का काम मस्ती में शुरू होता दिख रहा है। दरअसल, बिहार और पश्चिम बंगाल से आगामी १५ दिनों में १,२१२ मजदूर मेट्रो के निर्माण कार्य से जुड़ने के लिए मेट्रो की साइट पर पहुंच रहे हैं।

एमएमआरडीए के प्रवक्ता ने कहा कि मेट्रो लाइन ७ (अंधेरी से दहिसर के लिए वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे) के लिए ठेकेदार ने महाराष्ट्र के बाहर से ११५ मजदूर और राज्य से ३८५ लाए हैं। उन्होंने कहा कि जुलाई में राज्य के बाहर के लगभग ७५५ और महाराष्ट्र के १७५ लोगों के वापस लौटने की बात की जा रही है। राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी १८ जून को घोषणा की थी कि हम उद्योगों और व्यापार को खोलने की अनुमति दे रहे हैं, इसके चलते अब १५,००० प्रवासी प्रतिदिन लौट रहे हैं।

Social Media Presence