Latest News

पालघर : मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के तलासरी स्थित दापचरी इलाके में शुक्रवार शाम 4 बजे भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मारे गए लोगों में दो महिलाएं और एक बच्‍चा भी शामिल है।
सीनियर पीआई अजय वसावे के मुताबिक शाम 4 बजे मुंबई की ओर से एक कार गुजरात की ओर जा रही थी। दापचरी स्थित आरटीओ चेक पोस्ट के पास ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और मुंबई आने वाली दिशा में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
वसावे ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्‍चा शामिल है। ये लोग नालासोपारा पूर्व ओसवाल नगरी के रहने वाले हैं, सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। मृतकों में देवीलाल लालमणि शुक्ल (44), रैना देवीलाल शुक्ला (42), श्रुति देवीलाल शुक्ला (16), स्वयम शुक्ला (10) और संजय तिवारी शामिल हैं।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement