Latest News

विरार : वसई- विरार शहर मनपा क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है. क्षेत्र में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है, जो क्षेत्र के लोगों के लिए एक गम्भीर चिंता है. वसई- विरार शहर मनपा क्षेत्र में शनिवार को अब तक मिले कोरोना मरीजों की संख्या के साथ ही मृतकों की संख्या के सारे रिकॉर्ड तोड दिए हैंं. शनिवार को मनपा क्षेत्र से 103 नए मरीज पाए गए हैं,  वहीं मृतकों की संख्या 11 दर्ज की गई है. इस क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 2041 पर पहुंच गया. जबकि अब तक मृतकों की कुल संख्या 85 है. इसके अलावा लोगों के लिए राहत की बात यह है कि शनिवार को 86 मरीजों का उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या 1180 तक पहुंच गई है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement