नवी मुंबई : मानसून के आगमन पर सजी रेनकोट व छातों की दुकानें
नवी मुंबई : मानसून के आगमन के साथ ही रिमझिम बरसात शुरू हो गई है. जिसे देखते हुए नवी मुंबई की बाजारों में दुकानें रेनकोट व छातों से सज गई हैं. जिन्हें खरीदने के लिए दुकानों में ग्राहकों के आने की शुरुआत हो गई है.गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने लॉकऑन-1 के तहत दुकानों को खोलने की अनुमति दी है, लेकिन अब भी कोरोना के डर से बहुत कम लोग ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिसकी वजह से विगत वर्ष की तुलना में इस साल बाजारों में रौनक कम है.
दुकानदारों ने अपनी दुकानों में विभिन्न प्रकार के रंगी छातों व रेनकोट से सजाने की कोई कसर नहीं छोड़ी है. इन सब से सजी दुकानें ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई हैं. हर साल की तरह इस साल भी बाजार में विभिन्न प्रकार की ब्रांडेड छाते आए हुए हैं. वहीं आम लोगों के लिए सस्ते दाम वाले छाते भी दुकानों में उपलब्ध हैं. बाजारों में नायलॉन के कपड़े वाले छाते भी आए हैं. जिन्हें 200 से 700 रुपए में बेचा जा रहा है.