Latest News

नवी मुंबई : पनवेल स्थित नवकार नामक गोदाम में डीआरआई के दस्ते ने छापा मारकर 11 करोड़ 88 लाख रुपए का विदेशी सिगरेट जब्त किया है.इस मामले में डीआरआई के दस्ते ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है. विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  उरण के जेएनपीटी बंदरगाह में दुबई से आयात किए गए खजूर का कंटेनर आया था. जिसे पनवेल स्थित नवकार कंटेनर यार्ड में रखा गया था. इस कंटेनर में खजूर की आड़ में सिगरेट लाया गया है इसकी गुप्त सूचना डीआरआई को मिली. जिसके आधार पर उसने नवकार कंटेनर यार्ड में छापा मारकर तस्करी के सिगरेट को जब्त किया. खजूर से भरे 40 फुट लंबे कंटेनर 600 मास्टर बॉक्स में विदेशी सिगरेट को छिपाकर दुबई से भेजा गया था. इन मास्टर बॉक्स से 32 हजार 640 कार्टून्स सिगरेट बरामद किया गया है. जिसमें 71 लाख 61 हजार 600  सिगरेट पैकेट मिले हैं. इस बारे में हिरासत में लिए गए 2 लोगों से पूछताछ जारी है.



Social Media Presence