Latest News

मुंबई : चर्चगेट स्थित सरकारी अधिकारियों की  सोसायटी यशोधन में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. इस इमारत में कई बड़े सरकारी अधिकारियों का निवास है. इस इमारत में रहने वाली एक महिला आईएएस अधिकारी में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा 4 प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों और 8 आईपीएस अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. हाल ही में मेडिकल शिक्षा सचिव के ड्राइवर को  कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. 

इसके बाद इस इमारत में रहने वाले सभी अधिकारियों के ड्राइवरों, कर्मचारियों और हाउस हेल्प की जांच की गई, जिसमें कुल 90 लोगों में से 28 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैंं. इस खुलासे से यहां रहने वाले अधिकारियों में हड़कंप है. इसी के साथ. मुंबई में  सोमवार को कोरोना  मरीजों की संख्या 50 हजार को पार कर गई. जबकि 1308 नये मरीज मिले हैं. 64 मरीजों की मौत के साथ मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1702 हो गई है. जबकि कोरोना मरीजों की कुल संख्या 50,085 पर पहुंच गई है. अब तक मुंबई में 22,032 मरीज स्वस्थ्य  होकर अपने घर जा चुके हैं. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement