Latest News

    नामी म्यूजिक डायरेक्टर्स की जोड़ी साजिद-वाजिद अब टूट चुकी है। वाजिद खान अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन की खबर से पूरे बॉलिवुड में शोक की लहर है। लोग सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द जता रहे हैं।

  बॉलिवुड के नामी म्यूजिक डायरेक्टर्स में से एक वाजिद खान अब हमारे बीच नहीं रहे। म्यूजिक की दुनिया में साजिद-वाजिद काफी पॉप्युलर जोड़ी थी, जो अब टूट चुकी है। हाल ही में वाजिद ने लॉकडाउन के दौरान रिलीज हुए सलमान खान के गाने 'प्यार करो ना' और 'भाई भाई' गानों को उन्होंने ही कम्पोज़ किया था। 42 साल की अचानक उनके इस तरह निधन से फैन्स और इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोग हैरान हैं। इस वक्त बॉलिवुड गहरे सदमे में है। हाल ही में इरफान खान और फिर ऋषि कपूर के निधन से अभी उबरे भी नहीं थे कि एक बड़ा धक्का फिर लग चुका है। बॉलिवु़ड सितारों में से कइयों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रियंका चोपड़ा, परिणीत चोपड़ा,सलीम मर्चेंट, सोनू निगम, मीका सिंह, वरुण धवन जैसे तमाम सिलेब्रिटीज़ ने भी वाजिद खान के निधन पर दुख जताया है।

प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर कहा, 'भयानक समाचार, एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वह है वाजिद भाई की हंसी। उनका हमेशा मुस्कुराते रहना, बहुत जल्दी चले गए। उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना। आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त। आप मेरे विचारों और प्रार्थना में हो

ऐक्‍ट्रेस प्रीति जिंटा भी वाजिद खान के निधन की खबर सुनकर सदमे में है। उन्‍होंने ट्विटर पर लिख, 'मैं उन्हें अपना भाई कहती थी। वे बेहद प्रतिभाशाली और जेंटलमैन थे। मेरा दिल टूट गया है कि मुझे वाजिद खान को प्यारा वाला गुडबाय कहने का मौका भी नहीं मिला। मैं आपको और हमारे जैम सैशन को हमेशा याद करूंगी। जब तक कि हम फिर से मिलेंगे #RIP'

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement