कल्याण: पटना और गोरखपुर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना
कल्याण : शुक्रवार को कल्याण से 3 हजार 241 प्रवासी श्रमिकों को लेकर पटना और गोरखपुर के लिए दो श्रमिक स्पेशल ट्रेंन रवाना हुई. जिसमें पटना के लिए 1591 और गोरखपुर के लिए 1650 यात्री सवार थे. रेलवे प्रशासन की ओर से मजदूरों का मेडिकल चेकप के बाद खाने के लिए खाने के पैकिट और बिसलेरी पानी की बोतल देकर ट्रेंन में बिठाया गया. डोंबिवली से दिनेश दुबे, शशिधर शुक्ला, सुनील शुक्ला, सूर्यकांत त्रिपाठी और बी.पी. सिंह ने श्रमिकों को भेजने के लिए अथक प्रयास किया. स्टेशन पर पुलिससुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
कल्याण स्टेशन के प्रबंधक अनूप कुमार जैन, सीबीएस राजेंद्र गुजरे सीसीआई पवन राजहंस के अलावा रेलवे तमाम अधिकारी मौजूद थे. लॉक डाउन के नियमों का पूरा पालन करते हुए डिस्टेंस के साथ मजदूरों को बिठाया गया. शैलेश तिवारी और राहुल काटकर के अथक प्रयास के चलते कल्याण के विभिन्न परिसर से सैकड़ों लोग कल्याण स्टेशन पहुंचे।सटेंशन प्रबंधक अनूप कुमार जैन और सीबीएस राजेंद्र गुजरे ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर पटना के लिए और शाम साढ़े 5 बजे के करीब गोरखपुर के लिए ट्रेंन रवाना की गई। इस तरह दोनों गाड़ियों में करीब साढ़े तीन हजार श्रमिक सवार थे। ट्रेंन खुलने के बाद मौजूद लोगों ने ताली बजाकर श्रमिकों को रवाना किए.