मुंबई : सबसे बड़ा कोविड अस्पताल बनकर तैयार
मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर (सीसीसी 2) बनकर तैयार हो गया है। यह शुरू हो जाने के बाद कोरोना मरीजों को काफी राहत मिलेगी। फिलहाल अस्पतालों में कोरोना मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं और तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बीएमसी द्वारा गोरेगांव के नेस्को ग्राउंड में बन रहा यह हॉस्पिटल मरीजों के लिए तैयार है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि 26 मई से इस हॉस्पिटल में मरीजों का ऐडमिशन शुरू करने की तैयारी है। बता दें कि 18 मई को एमएमआरडीए द्वारा तैयार किया गया 1026 बेड का कोरोना हॉस्पिटल बीएमसी को मिल चुका है। इसी तरह 300 बेड का अस्पताल महालक्ष्मी रेस कोर्स में बन रहा है। वहीं, माहिम एवं वरली में भी कोविड सेंटर बन रहे हैं। एनएससीआई वरली में लोगों का इलाज चल रहा है।
1240 बेड के इस ऑक्सीजनयुक्त कोविड सेंटर में मरीजों के लिए कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। बीएमसी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस सेंटर में अब तक 14 डॉक्टर एवं 70 लोगों का नर्सिंग स्टाफ आ चुका है। अन्य डॉक्टर व नर्स जरूरत के हिसाब से आएंगे। ज्यादातर बेड पर ऑक्सीजन लगाने का काम पूरा हो चुका है। बाकी का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। यह मुंबई का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर है। यहां 5 बड़े हॉल और 200 से अधिक टॉयलेट तैयार हैं। जरूरत पड़ने पर बीएमसी अधिक टॉयलेट बना सकती है। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग टॉयलेट और बाथरूम बनाए गए हैं। प्रत्येक बेड के पास पंखे की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मंत्री आदित्य ठाकरे यहां का दौरा कर चुके हैं। शनिवार को अतिरिक्त आयुक्त (शहर) संजीव जायसवाल एवं सह आयुक्त आशुतोष सलिल ने इस सेंटर का दौरा किया और तैयारियों पर संतोष जताया।
यहां हॉस्पिटल की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जरूरत पड़ने पर यहां बेड की संख्या 2000 से अधिक की जा सकेगी। वहीं बीएमसी के अन्य अधिकारी ने बताया कि यह सेंटर क्वारंटीन से अलग होगा। इनमें स्लम एरिया से लाए गए ज्यादातर सीनियर सिटीजन, जिन्हें डायबीटीज, दमा और हृदय रोग जैसी बीमारियां हैं, उन्हें रखा जाएगा। यहां ऐसे मरीजों को रखा जाएगा, जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत होगी।