Latest News

नवी मुंबई : मनपा के स्वास्थ्य विभाग को सोमवार को करोना की मिली जांच रिपोर्ट में 105 लोगों पॉजिटिव पाए गए हैं. इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब मनपा के क्षेत्र में पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 779 हो गई है. वहीं दूसरी ओर सोमवार को 4 और लोगों की इस बीमारी से मौत हुई. जिसके बाद अब इस बीमारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जो 105 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. उसमें बेलापुर के 4, नेरूल 8, वाशी 4 , तुर्भे 34, कोपरखैरने 30, घनसोली 16,ऐरोली 5, दीघा के 4 लोगों का समावेश है. वहीं पहले पॉजिटिव पाए गए 14 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इन 14 लोगों के कोरोना मुक्त होने के बाद अब इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 169 तक पहुंच गई है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement